Raksha Bandhan 2020 Date
रक्षाबंधन 3 अगस्त को- भाई को इस समय भूल कर भी न बांधे राखी ! जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि Rakhi news
Raksha Bandhan 2020: जानें कब है रक्षा बंधन का पर्व, इस विशेष मुहूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी
Raksha Bandhan 2020 Date: रक्षा बंधन का पर्व अगले माह 3 अगस्त में पड़ रहा है. 3 अगस्त को सावन का अंतिम यानि 5 वां सोमवार भी है. रक्षा बंधन के पर्व को मनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है, आइए जानते हैं.
रक्षा बंधन पूजा विधि
रक्षा बंधन के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा की थाल सजाएं. थाल में राखी के साथ रोली, चंदन, अक्षत, मिष्ठान और पुष्प रखें. घी का दीपक जलाएं. पूजा स्थान पर इस थाल को रखकर सभी देवी देवताओं का स्मरण करते हुए पूजा करें. धूप जलाएं. भगवान का आर्शीवाद लें. इसके बाद भाई की कलाई में राखी बांधें.
3 अगस्त, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
09:27:30 से 21:17:03 तक
रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त
दोपहर 01:47:39 से 04:28:56 तक
रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त
रात्रि 07:10:14 से 09:17:03 तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here