आधार कार्ड के इस नए अपडेट के बारे में तुरंत जान लो- बड़े काम का है ये बदलाव aadhar news pm modi
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ समय पहले पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card) पेश किए हैं. इन्हें कोई भी भारतीय नागरिक 50 रुपये का भुगतान कर हासिल कर सकता है. इस पीवीसी कार्ड में लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इस कार्ड के भीगने पर गलने या फटने (Weather-proof) का डर भी नहीं है.