राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज दो महीने पूरे हो गए हैं….इस यात्रा की जो तस्वीरें आ रही हैं, उनमें भीड़ भी बहुत दिख रही है…लेकिन क्या इन 60 दिनों में भारत जोड़ो यात्रा से क्या वाकई कांग्रेस के लिए कुछ उम्मीदें जगी हैं?…..क्या वाकई इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कहीं खड़े हुए हैं?….चुनावी राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को क्या कुछ फायदा मिलेगा? ऐसे तमाम सवालों पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने किया है एक ताजा सर्वे…इसी मुद्दे पर ट्विटर पर हमने आपके लिए एक पोल भी खोला है कि क्या ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से राहुल गांधी मोदी का मुकाबला कर पाएंगे?