#HindiNews #ABPNews #LatestNews जहांगीर पुरी थाने के बाहर एक तरफ सी ब्लॉक झुग्गी बस्ती की रहने वाली महिलाएं नारा ए तबदीर लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं। महिलाएं यहां पर अपने परिजनों के लिए पहुंचे हैं, जिन्हें कल रात की घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, गिरफ्तार किया है। वहीं जय श्रीराम के नारे लगाने वालों में हिंदूवादी संगठन के लोग हैं, जो यहां पर थाने पहुंचे थे पुलिस से मिलने के लिए। सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस थाने का गेट अंदर से बन्द है। पुलिस थाने के गेट के अंदर से इस पूरी घटना को इस पूरे तनाव के माहौल को मूक दर्शक बनकर देख रही है।