जानिए R नाम राशि वाले के लिए कैसा रहेगा साल 2020, पलटेगी किस्मत तुला राशिफल Astrology News
जानिए A नाम राशि वाले के लिए कैसा रहेगा साल 2020, पलटेगी किस्मत मेष, तुला राशिफल Astrology News
A NAM HOROSCOPE 2020

1. A नाम वालों का राशिफल 2020 | राशिफल 2020
2. Astro Tips 2020 : Astro Tips New Year 2020 For Being Wealthy And Successful | साल 2020 को लकी बनाने के लिए अपने नाम के मुताबिक करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल – Photo | नवभारत टाइम्स
3. नाम का पहला अक्षर A है तो जानें स्वभाव की खास बातें – If your name starts with letter a personality and traits tpra – AajTak
4. नाम का पहला अक्षर A है तो जानें स्वभाव की खास बातें – dharma Gallery AajTak

A नाम वालों का राशिफल 2020
A नाम वालों का राशिफल 2020अक्सर नये साल को लेकर हमारे ज़ेहन में नई उम्मीदें जागने लगती हैं। हम नए जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लेते हैं। साथ ही हमारे मन में यह सवाल भी उठने लगता है कि नया साल हमारे लिए कैसा रहने वाला है? साल 2020 और आपकी ज़िन्दगी के बीच का फासला बस कुछ ही दूरी का बचा है। लिहाज़ा आपके मन में भी यह सवाल पैदा होना लाज़मी है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा। हमारा यह राशिफल उन जातकों के लिए है जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेज़ी के A अक्षर से शुरु होता है। चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “A” लेटर पहले नंबर के स्थान पर आता है और 1 नंबर न्यूमरॉलजी में सूर्य का होता है। इसका मतलब यह हुआ है कि “A” लेटर वाले लोगों को वर्ष 2020 में सूर्य के योग और प्रतियोग से भिन्न-भिन्न प्रकार के फल मिलेंगे। आइए बारी-बारी से जानते हैं A नाम वालों का राशिफल 2020 में।

करियर और व्यवसाय
आपको अपने काम में सबसे ज़रूरी होगा कि बॉस या सीनियर से बिल्कुल भी ना उलझें। अपने काम को वक़्त पर पूरा करें और जूनियर्स के साथ को-ऑपरेटिव नेचर रखें ताकि आपका सूर्य बलि अवस्था में बना रहे। साथ में आपको व्यर्थ के सुझाव देने से बचने की भी आवश्यकता है। आपको नौकरी में नई उपलब्धियाँ और बिज़नेस में नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।

वैवाहिक जीवन
आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखना बहुत ज़रूरी है और आपको यह समझना भी ज़रूरी होगा कि आपके जीवनसाथी की भी अपनी मंशा और अभिलाषा है। पार्टनर से कुछ भी जबरन कराने से बचना होगा। प्यार और परवाह से आप आपने दाम्पत्य जीवन को सुखी और अच्छा बनाएंगे। आपके जीवन में संतान सुख की भी सम्भावना है। अपने पार्टनर के साथ आप किसी विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं।

शिक्षा
शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपके रुके हुए मामलों में तेज़ी आएगी और आप किसी तरह की प्रतियोगिता में भी उत्तीर्ण हो सकते हैं। स्कूल, कॉलेज में आपका नाम होगा और आपकी प्रतिष्ठा में ज़ोरदार इज़ाफ़ा होगा। अगर किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने की सोच रहे हैं तो यह वर्ष आपके लिए लाभकारी होगा। उच्च शिक्षा के लिए भी अच्छा वक़्त आने वाला है।

प्रेम जीवन
यह वर्ष न केवल प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा होगा, बल्कि सिंगल्स के लिए भी बेहतरीन रहेगा। इस वर्ष आपको प्यार करने वाला मिल सकता है और अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो आप उनके साथ आपने रिश्ते को और मजबूत और अच्छा बना लेंगे। प्रेम जीवन में किसी तरह के कोई गिले शिकवे हैं तो उन्हें दूर करने में आप सक्षम होंगे। प्यार में किसी भी तरह के फरेब से बचने की ज़रूरत होगी।

आर्थिक जीवन
आपको किसी तरह से पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो उसके मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। आपकी आर्थिक स्थिति पिछले वर्ष से ज्यादा अच्छी होगी और आपके घर में ख़ुशियाँ भी आएंगी। अगर आप किसी को पैसे उधार दे रहे हैं तो ध्यान से दें। क्योंकि इस वर्ष में आपको धन हानि हो सकती है।

स्वास्थ्य
सूर्य सेहत का सबसे पहला कारक ग्रह है और इसीलिए इस साल आपकी अच्छी सेहत रहेगी। अगर कोई सेहत से जुड़ी तकलीफ़ है तो आपको उससे निजात मिलने की पूरी संभावना है। सूर्य एक सात्विक ग्रह है इसलिए आपको मास-मदिरा को छोड़ना होगा वरना अच्छी सेहत का सपना, सपना ही रह जाएगा और तकलीफ़ें बढ़ेंगी। सूर्य से अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको अपने अंदर की ऊर्जा को सही तरीके से प्रयोग करने की ज़रूरत होगी।
जानें A नाम वालों का राशिफल 2020। पढ़ें राशिफल 2020 और जानें अपने करियर, आर्थिक, शिक्षा, परिवार, वैवाहिक और प्रेम जीवन से जुड़ी भविष्यवाणी
A नाम वालों का राशिफल 2020, राशिफल 2020, ज्योतिष 2020, भविष्यफल 2020, ज्योतिष शास्त्र, चाल्डियन न्यूमरोलॉजी, horoscope 2020, name numerology 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here